सच्चा लोकतंत्र, सच्चा भारत को आगे बढ़ाने की दिशा में पहल शुरू – सुरेन जालान
आसनसोल । संपूर्ण भारतीय राजनीति को ओडिशा से यही सीखने की जरूरत है। नवनिर्वाचित विपक्ष के नेता को आमंत्रित करने आता है, उनके पैर छूता है और उनकी विरासत को श्रद्धांजलि देता है और उनसे सुझाव मांगता है। राजनीति में नेताओं के पैर छूकर आगे बढ़ने की सोच लगभग हर पार्टी के नेताओं में दिखती है। उक्त बाते आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि पब्लिक रैलियों में ऐसे कई द्श्य सामने आ चुके हैं। जब किसी नेता ने सार्वजनिक तौर पर अपने से वरिष्ठ नेता के पैर छुए। फिर वह चाहे उम्र में उनसे छोटा ही क्यों न रहा हो। किसी ईवीएम को दोष नहीं दिया जाता। ईवीएम सिस्टम सटीक और विश्वसनीय है और सुरेन जालान ने कहा कि मेरा नजरिया हमेशा यही रहा है। कई राजनैतिक पार्टी के लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। खासकर तब जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं जाते हैं। अभी तक किसी ने भी अपने दावे की वैज्ञानिकता प्रमाणित नहीं की है। किसी विपक्षी कार्यकर्ता की हत्या नहीं की जाती, कोई कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करता। यह दिखलाता है की विपक्ष और पक्ष कैसा होना चाहिए। ओडिशा जगन्नाथ की भूमि पूरे देश को लोकतंत्र का आदर्श मार्ग दिखा रही है।