प्रार्थना के बाद बेहोश छात्रा, स्कूल आते ही कक्षा छह की छात्रा की दुखद मौत!
मेदिनीपुर । छठी क्लास के एक छात्रा की स्कूल आने के बाद अचानक मौत हो गई। मृत छात्रा का नाम पापिया डे है। उम्र 11 साल। घर गुरुगुरीपाल थाना के मुराकाटा गांव में है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पापिया हर दिन की तरह मंगलवार को भी घर से नयाग्राम हाई स्कूल आती है। तभी स्कूल में प्रार्थना के बाद क्लास में जाते समय अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। तभी छात्रा कक्षा में बेहोश हो गई। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत छात्र के घर पर परिजनों को सूचना दी। लड़की को तुरंत बचाया गया और पहले घर के सामने एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर वहां से उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जब उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया तो चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। लेकिन छात्रा की मौत क्यों हुई? पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक छात्रा को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि छठी कक्षा की छात्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बता दें कि इससे पहले भी स्कूल में एक छात्र की मौत का मामला सामने आ चुका है। एक बार फिर ऐसी दुखद घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है। संभवतया भीषण गर्मी में छात्रा बीमार पड़ गई और फिर यह हृदय रोग से प्रभावित माना जाता है।