अमानवीय और दयनीय आसनसोल का सपना कभी नहीं देखा था – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने अपने एक्स हैडल सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि हमलोगो ने जिस आसनसोल का सपना देखा था। वह बिल्कुल अमानवीय और दयनीय हो गया है। यह निश्चित रूप से वह आसनसोल नहीं है। जिसका हमने सपना देखा था। उन्होंने एक टोटो का वीडियो पोस्ट किया है। आसनसोल जिला अस्पताल एक खैराती अस्पताल है। जहां पर निशुल्क इलाज किया जाता है। लेकिन आज एक ऐसी घटना घटी जो आसनसोल के लोगों के लिए चिंता और शर्म दोनों की बात है। रेलपार के बाबू तालाब इलाके से मोहम्मद फैयाज नामक एक व्यक्ति टोटो से एक बेहद गंभीर मरीज को अस्पताल लेकर आया। मोहम्मद फैयाज का कहना है कि वह जिस मरीज को लेकर आया था। उसके नाक से खून बह रहा था और उसकी हालत बेहद खराब थी। जब वह उसे मरीज को लेकर अस्पताल के गेट तक पहुंचा तो गेट के अंदर जाने से उसे रोका गया और वहां पर उपस्थित लोगों ने उससे कहा कि वह उसके आगे नहीं जा सकता अगर जाना चाहता है तो उसे 20 रुपया का टिकट कटवाना पड़ेगा। मोहम्मद फैयाज का कहना है कि उन लोगों ने उसे बताया कि उनको इस तरह से टिकट काटने के लिए टेंडर मिला है और टिकट काटने के बाद ही उसे मरीज को लेकर अंदर जाने दिया जाएगा। उन्होंने उन लोगों को समझने की कोशिश की की मरीज की हालत बेहद नाजुक है। लेकिन वह नहीं माने और आखिरकार मोहम्मद फैयाज को टिकट काटना ही पड़ा इसके बाद मोहम्मद फैयाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि वह एक बेहद गंभीर रूप से बीमार मरीज को लेकर अस्पताल आए थे।अगर उसको भी गेट पर ही रोक दिया जाए तो यह कहां तक मानवीय आचरण है। उन्होंने कहा कि वह पिछले लगभग 12- 15 सालों से आसनसोल जिला अस्पताल आ रहे हैं। लेकिन कभी भी ऐसा नहीं हुआ। मोहम्मद फैयाज ने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया कि इस मामले को गंभीरता से देखा जाए नहीं तो आने वाले समय में कोई भी वाहन चालक मरीज को रास्ते पर ही उतार कर चला जाएगा अंदर तक लेकर नहीं जाएगा।