गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन 21 जुलाई से
बर्नपुर । नरसिंहबांध श्री बालाजी धाम व रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट, अयोध्या धाम के संयुक्त तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा का पावन अवसर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन बर्नपुर के शिव स्थान में किया जायेगा। इसे लेकर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास सह ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप दास जी महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आगामी 21 जुलाई से 29 जुलाई तक शिव स्थान मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा। श्री राम कथा के साथ 12- 12 यजमानों द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंग का पार्थिक निर्मित कर अभिषेक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष जून के महीने में श्री राम कथा का आयोजन किया गया था। जबकि इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने श्री बालाजी धाम के 25वें स्थापना वर्ष को लेकर आयोजित होने वाले रजत महोत्सव पर प्रकाश डालाा। उन्होंने बताया कि श्री बालाजी धाम के रजत महोत्सव को लेकर दिसंबर माह में कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के कई साधु, महात्मा व कथा वाचक सम्मालित होंगे। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।