आसनसोल / दुर्गापुर में अतिक्रमण को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, शक्ति बरती जाएगी
आसनसोल । साउथ बंगाल फेडेरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज( एसबीएफसीआई)का एक प्रतिनिधि मंडल ने नव नियुक्त अड्डा चेयरमैन कबी दत्ता को सम्मानित किया। ज्ञात रहे कि श्री दत्ता, एसबीएफसीआइ के आजीवन सदस्य भी हैं। अड्डा की समस्या के बारे में श्री दत्ता को नए सिरे से बताने की कोई ज़रूरत नहीं है। एसबीएफसीआई के अध्यक्ष वी के ढल ने कबी दत्ता के माध्यम से राज्य के मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद संदेश भेजा है। अड्डा के इतिहास में पहली बार व्यवसायी वर्ग को इतना सम्मान मिला है। एसबीएफसीई के प्रतिनिधियों से मिलने से पहले श्री दत्ता की एक वर्चुअल बैठक मुख्यमंत्री के साथ हुई। इस बैठक में मुख्य मंत्री ने पहली बार अतिक्रमण पर नाराज़गी जताई। श्री दत्ता ने कहा कि जल्द ही आसनसोल और दुर्गापुर के लिए दो अलग अलग व्हाट्सअप नंबर जारी किए जाएंगे, उस नंबर पार कोई भी नए सिरे से अगर कहीं अतिक्रमण का प्रयास किसी को भी नज़र आता हैं तो उस व्हाट्सऐप नम्बर पर फोटो भेजने से तुरन्त कारवाई की जाएगी। एसबीएफसीआई प्रतिनिधि मंडल में वी के ढल, महासचिव जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया, रानीगंज के उद्योगपति राजू चौधरी, शंकर चैटर्जी(रिज्जु) , हरिनारायण अग्रवाल, बर्नपुर चैम्बर के सचिव सुभाष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।