नि:शुल्क स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन
आसनसोल । बाबा गणिनाथ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से शुक्रवार बर्नपुर स्टेशन रोड शिवस्थान के समीप एक नि:शुल्क स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य और आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने इस संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि इसी तरह से लोगों की सेवा की जानी चाहिए। ताकि हमारा समाज और बेहतर हो सके। इस बारे में पत्रकारों का जानकारी देते हुए संस्था के जनरल सेक्रेटरी सुदर्शन कुमार गुप्ता ने बताया कि आज 150 लोगों के स्वास्थ्य और आंखों की निशुल्क जांच किए गए। उन्होंने कहा कि बाबा गणिनाथ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से यह कार्य किया जाता है।आज जिन लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। उनको भी चिन्हित किया गया सोमवार को एंबुलेंस के जरिए उन्हें पुरुलिया के रामचंद्रपुर आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा फिर वहां पर ऑपरेशन करवाने के बाद उनको फिर यहां वापस लाया जाएगा।