आसनसोल नगर निगम के आयुक्त को आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गार्वेज टैक्स के बारे में दी प्रस्ताव पत्र
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के आयुक्त राजू मिश्रा को आसनसोल ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने शुक्रवार को गार्वेज टैक्स को लेकर प्रस्ताव पत्र दिया। शंभूनाथ झा ने सर्वप्रथम निगमायुक्त को धन्यवाद दिया क्योंकि 11..6.2024 को उन्होंने गार्बेज टैक्स को लेकर सभी चेंबरों के साथ बैठक की और उस बैठक में आपने सभी से गार्बेज टैक्स को लेकर लिखित प्रस्ताव की मांग की । उसी मद्देनजर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने निम्नलिखित प्रस्ताव दिया है ।
1. ये गार्बेज टैक्स बड़े शहरों को देखकर बनाया गया है । जो आसनसोल के लिए उपयुक्त नहीं है ।
2. कोरोना काल के बाद आसनसोल की व्यवसायिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि हमारे व्यवसायी इस अतिरिक्त भार का वहन कर सके ।
3. मैं नहीं समझता कि पश्चिमी बंगाल के और भी नगर निगम या म्युनिसपेलटी में इस तरह का टैक्स लगाया गया है ।
4. कुछ वर्षों पहले आसनसोल के होटलों एवं मैरेज हॉल के उपर एक सामान्य गार्बेज टैक्स लगाया गया था । जिसे नगर निगम ने व्यवसायियों की असुविधा को देखते हुए बन्द कर दिया था ।
5. हमलोगों का आपसे अनुरोध है कि नगर निगम गार्बेज के लिए अपनी परिसेवा आरंभ करें लोग जागरूक होकर खुद गार्बेज टैक्स के लिए आगे आयेंगें।
6. अगर निहायत ही जरूरी हो तो कुछ वर्षों पहले जो गार्बेज टैक्स था उसे पुनर्बहाल किया जा सकता है।