नार्थ प्वाइंट स्कूल में हुआ साईबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम
आसनसोल । इन दिनों पूरे देश के साथ साथ पश्चिम बंगाल में भी साईबर अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है। खासकर नई पीढ़ी इससे सबसे ज्यादा खतरे में है। स्कूली बच्चों को साईबर क्राइम से बचाने के लिए नार्थ प्वाइंट स्कूल में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साईबर क्राइम ब्रांच की तरफ से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल डॉ. कुलदीप एसएस ने बच्चों उनके अभिभावकों और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायों को साईबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। खासकर सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों के बारे में
विशेष जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया हो आनलाईन शापिंग या बैंकिंग साईबर क्राइम को रोकने का एकमात्र उपाय है सावधानी पूर्वक इसका इस्तेमाल करना चाहिए। मौके सचिन राय, मीता राय सहित अन्य मौजूद थे।