19 जनवरी को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के साथ होगा सम्मान समारोह, भजन संध्या का आयोजन
आसनसोल । शिल्पांचल के प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से आगामी 19 जनवरी को कल्ला बायपास मोड़ में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने के साथ सम्मान समारोह, सामाजिक, धार्मिक और भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिल्पांचल के सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की गई है। समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने फेसबुक लाइव कर जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19 जनवरी को कल्ला बायपास मोड़ में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न इलाके में आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस ब्लड डोनेशन कैंप के लिए बीरभूम के रामपुरहाट, बांकुड़ा, पुरुलिया एवं आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को चयनित किया गया है, जिनके टेक्नीशियन तथा डॉक्टर इस कैंप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही रक्तदाताओं की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था की गई है। रक्तदाताओं को बस से उनके निवास स्थान से कार्यक्रम स्थल में ले जाने के साथ वापस उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। कैंप में बाराबनी, जामुरिया , अंडाल, पाण्डेश्वर, रानीगंज, बर्नपुर, कुल्टी और बराकर से रक्तदाता आयेंगे। उनको सारी सुविधा प्रदान की जाएगी। कृष्णा प्रसाद ने सभी लोगों को इसमें शामिल होने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को मेगा ब्लड डोनेशन के साथ खिचड़ी भोग एवं शाम के समय जागरण का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद बीते कई वर्षों से इस प्रकार की धार्मिक, सामाजिक कार्य करते आ रहे है। वे हर विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों के साथ खड़े होकर उसकी मदद करते है। उनका हर सामाजिक और धार्मिक कार्य ऐतिहासिक होता है। कल्ला प्रभु छठ घाट पर उनके द्वारा आयोजित छठ पूजा सिर्फ आसनसोल नहीं पूरे जिला व राज्य में ख्याति प्राप्त किया है।