आसनसोल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की बैठक चेलीडांगा स्थित कोलियरी मजदूर सभा (एटक)कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्यामल चौधरी ने किया। वक्ताओं में पश्चिम बंगाल राज्य सचिव स्वपन बैनर्जी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की दोनों सरकार दुर्नीति ग्रस्त हो गई है। मोदी एवं दीदी का सेटिंग चल रहा है। ईडी सीबीआई होने के बावजूद एवं मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कोयला एवं बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। हम लोगों ने देखा आर जी कर के घटना में इतना बड़ा आंदोलन जिसको पूरा देश नहीं पूरा दुनिया ने देखा। लेकिन आखिरकार 3 महीना बीत जाने के बावजूद चार सीट दाखिल नहीं किया गया। एक-एक करके सबका रिहा कर दिया जा रहा है। शारदा नारदा कांड में भी सीबीआई और ईडी होने के नतीजा कुछ नहीं ।