आसनसोल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की बैठक चेलीडांगा स्थित कोलियरी मजदूर सभा (एटक)कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्यामल चौधरी ने किया। वक्ताओं में पश्चिम बंगाल राज्य सचिव स्वपन बैनर्जी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की दोनों सरकार दुर्नीति ग्रस्त हो गई है। मोदी एवं दीदी का सेटिंग चल रहा है। ईडी सीबीआई होने के बावजूद एवं मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कोयला एवं बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। हम लोगों ने देखा आर जी कर के घटना में इतना बड़ा आंदोलन जिसको पूरा देश नहीं पूरा दुनिया ने देखा। लेकिन आखिरकार 3 महीना बीत जाने के बावजूद चार सीट दाखिल नहीं किया गया। एक-एक करके सबका रिहा कर दिया जा रहा है। शारदा नारदा कांड में भी सीबीआई और ईडी होने के नतीजा कुछ नहीं ।
हम लोगों ने देखा शिक्षा मंत्री के महिला मित्र के घर से नोटों का पहाड़ मिला, राशन, दुर्नीति हुआ। लेकिन हम लोग देख रहे हैं कि एक-एक करके सबकी रिहाई हो रही है। आम जनता इस बात को समझ रही है। हम लोग आगामी 5 फरवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संघर्ष, त्याग, बलिदान के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष में कोलकाता के धर्मतल्ला में एक जन समावेश करने जा रहे हैं। केंद्र के सरकार द्वारा जो किसानों मजदूरों के ऊपर में हमला हो रहा है। चार लेबर कोर्ट लाकर के लेबर कानून 44 का कानून को रद्द किया जा रहा है। छात्र नौजवान बेरोजगारी की मार खेल रहे हैं। महिलाएं इस देश में सुरक्षित नहीं है, एक देश एक वोट एक देश एक भाषा एक देश एक धर्म के नाम पर केंद्र के सरकार देश की आम जनता के अंदर विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है। इसका एकमात्र विकल्प है वामपंथी सभी वामपंथी दलों को इकाई बना करके इस फासीवादी सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़ना होगा। सभा के सभापति श्यामल चौधरी उपस्थित थे । सीपीआई पश्चिम बंगाल राज्य सचिव स्वपन बनर्जी सह सचिव गौतम राय एटक के प: ब: राज्य साधारण सचिव बिप्लब भट्ट, कोलियरी मजदूर सभा के सभापति प्रभात राय, कोलियरी मजदूर सभा के साधारण सचिव गुरुदास चक्रबर्ती, सी पी आई पश्चिम बर्धमान के सह सचिव तापस सिन्हा, अखिलेश सिंह, मंजू बोस , कविता राय, ओमप्रकाश तिवारी, मानिक मालाकार, रवि ठाकुर, युवा नेता राजू राम, अनिल पासवान व अन्य उपस्थित थे।