छात्र संघ की तरफ से आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया आसनसोल हयात ने दर्ज की खिताबी जीत
आसनसोल । आसनसोल के रामसायर मैदान में आसनसोल ग्राम छात्र संघ की तरफ से 29वां पार्वती चरण राय और मंजु चौधरी स्मृति चैलेंज फुटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया। 20 सितम्बर से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में हयात आसनसोल और फुटबाल अकादमी बर्नपुर की टीमें आमने-सामने थी। हयात ने बर्नपुर की टीम को 3-0 से हरा दिया। हयात की तरफ से राजा ने दो और जिरात ने एक गोल किया। इस मौके पर एडीडीए
चेयरमैन सह विधायक तापस बैनर्जी, छात्र संघ के चीफ पैट्रन और आसनसोल ग्राम देबोत्तर ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन राय, पूर्व पार्षद शिखा घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा पुष्कर राय, प्रभाकर राय, अशोक राय, कुणाल राय, छात्र संघ के अध्यक्ष चंद्रनाथ राय, सचिव भोलानाथ राय आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सचिन राय ने कहा कि छात्र संघ पिछले 29 सालों से इस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है और सिर्फ फुटबाल प्रतियोगिता ही नहीं छात्र संघ की तरफ से रक्तदान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करती है। उन्होंने कहा कि आज इस मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इस चीज से
प्रेरणा लेनी चाहिए कि आज जो भी बड़े खिलाड़ि हुए हैं चाहे वह पेले हों या रोनाल्डो या मेसी कोई भी धनी परिवार से नहीं था। उन्होंने कहा कि बुलंदी पाने के लिए संपन्न आर्थिक परिवार नहीं बल्कि प्रतिभा की जरुरत होती है। वहीं तापस बैनर्जी ने कहा कि खेलकूद बहुत जरुरी हैं क्योंकि खेल हमें जिंदगी को जीना सिखाती हैं। खेल हमें इस बात की प्रेरणा देते हैं कि एक हार से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती। जिंदगी का नाम संघर्ष है।