शहादत’ उग्रवादी संगठन जोड़ा गया! बंगाल में फिर उग्रवाद के संदेह में बड़ी गिरफ्तारी
दुर्गापुर । राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स को एक और बड़ी कामयाबी। पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने उग्रवादी संगठन से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम मोहम्मद हबीबुल्लाह है। मोहम्मद हबिबुल्लाह जिले के मानकर कालेज में कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष का छात्र है। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में ‘शहादत’ नामक एक नया उग्रवादी समूह सामने आया है। यह उग्रवादी समूह बांग्लादेश में भी काफी सक्रिय है। यह नया उभरता उग्रवादी संगठन ‘शहादत’ बांग्लादेश में प्रतिबंधित कुख्यात उग्रवादी संगठन ‘अंसार-अल-इस्लाम’ से भी जुड़ा है। इतना ही नहीं, जासूसों को शक है कि ये अल-कायदा से जुड़े हुए हैं। राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स के सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार मोहम्मद हबीबुल्लाह के आतंकी संगठन शहादत से जुड़े होने का शक है। सूत्रों के अनुसार आतंकवादी समूह ‘बीप’ नामक एक गुप्त मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक-दूसरे से संवाद करते हैं। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों ने शनिवार को पश्चिम बर्दवान के कांकसा में छापेमारी की। उस ऑपरेशन में कांकसा के घर से मोहम्मद हबीदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया था।
मालूम हो कि उस शख्स के खिलाफ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत कांकसा पुलिस स्टेशन में पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।