सरकार व न्यायालय के विरुद्ध बयान बाजी संविधान और देश के लिए खतरा – सुरेन जालान
आसनसोल । इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वर्ष 2024 के चुनाव में मिलकर कुछ हद तक जीतने में सफलता हासिल करने के बाद आत्ममंथन न करके केवल अनियमिताओं की बातें कर रहे हैं। उक्त बातें आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी जो जीत हुई है। वह पूरी की पूरी गठबंधन सरकार के द्वारा हुई है। इसमें कांग्रेस का कोई भी योगदान नहीं है। उत्तर प्रदेश की सीटों में अखिलेश यादव की पार्टी द्वारा गठबंधन के समर्थन ने सफलता दिलाई है। व्यक्तिगत न तो कांग्रेस पार्टी को और न ही राहुल गांधी का मत प्रतिशत बढ़ा है। वह केवल एक सोची समझी एनडीए गठबंधन को हराने की नीति थी। दिनांक 21/06/2024 को नीट परीक्षार्थियों के समक्ष राहुल गांधी ने भड़काऊ भाषण दिया है कि न सरकार कुछ कर सकती है और न ही देश का कोई न्यायालय। छात्रों को ही सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना होगा। तभी जीत हासिल होगी। इस तरह का बयान न्यायालय एवं सरकार के विरुद्ध देना है। यह भारत के किस संविधान में लिखा गया है। जो संविधान एवं देश को खतरे में बताते हैं।वह सार्वजनिक रूप से स्वयं देश की प्रगति एवं सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। इसके पूर्व भी उन्होंने ऐसा किया था। इस तरह देश एवं संविधान के विरुद्ध बयानबाजी पर हमारी महामहिम राष्ट्रपति एवं न्यायालय को इस पर संज्ञान अवश्य लेना चाहिए। इस तरह की राजनीति देश के भविष्य के लिए हानिकारक हो सकती है। इस पर कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।