गारूई गांव के आदि शिव मंदिर से चांदी के सामग्री चोरी, सनसनी
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत 20 नंबर वार्ड गारूई गांव स्थित आदि शिव मंदिर में शनिवार रात चांदी की सामग्री चोरी हो गई। रविवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी अचिंत चटर्जी मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा मंदिर के दरवाजा खुले हुए थे। शिव लिंग पर चांदी के सांप और चांदी के बेलपत्र गायब था। इसके अलावा अन्य चांदी की सामग्री गायब थी। उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मंदिर कमेटी के सदस्य पहुंचे। इस संबंध में आदित्य माझी ने कहा कि ग्राम के एक व्यक्ति ने चांदी का सांप और बेलपत्र दान किया था। बहुत पुराना आदि मंदिर है। चोरी की घटना काफी निंदनीय है। यह चोरी की घटना बाहर से कोई चोर नहीं आया होगा। स्थानीय किसी व्यक्ति का काम होगा। वहीं संदीप चटर्जी ने कहा कि शनिवार की रात साढ़े सात बजे पुजारी ने मंदिर के दरवाजा में ताला लगाया था। रविवार सुबह मंदिर की साफ- सफाई करने पहुंचे तो देखा की मंदिर में शिव लिंग पर रखे चांदी के सांप और बेलपत्र चोरी हो गया है। पुलिस को सूचना दी गई है। मंदिर में चोरी की घटना को लेकर गांव के लोगों में क्षोभ व्याप्त है।