विधायक फंड से विधायक ने दिया एसी एंबुलेंस
कुल्टी । बीते रात कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर लायन्स क्लब द्वारा इंस्टलेशन सेरमनी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कुल्टी के विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार द्वारा अपने विधायक फंड से एक एसी एम्बूलेंस दिया गया, जिसका शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट इंद्रजीत चटर्जी, सेक्रेटरी लायन किशोर पटेल, इन्सटलेशन चैयरमेन लायन मनिलाल पटेल, परमेश्वर बंसल मुख्य रुप से उपस्थित थें। इसके अलावा रुपनारायणपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, आसनसोल इस्ट, आसनसोल ग्रेटर लायन्स क्लब के सभी सदस्य, चेंबर ऑफ कॉमर्स, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मारवाड़ी महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर चार छात्र-छात्राओं को नकदी देकर सम्मानित किया गया।