ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को दी गई शुभकामना
आसनसोल । 26 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है। आसनसोल राइफल क्लब में वीके ढल के नेतृत्व में ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस बारे में वीके ढल ने कहा के 26 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है। उसे प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए एक निजी बैंक के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में भारत का परचम लहराएंगे और पिछले बार से भी ज्यादा पदक जीत कर लाएंगे। वही कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कबी दत्ता ने कहा कि वह आसनसोल राइफल क्लब के सदस्य होने के नाते इस कार्यक्रम में आए हैं। उनको बहुत खुशी है कि भारतीय टीम को शुभकामना देने के लिए इससे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल के होनहार शूटर अभिनव साव की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में जो नाम अर्जित किया है। उससे उन्हें अभिनव पर गर्व है और भविष्य में अभिनव को अपने खेल को और निखारने के लिए जो सहयोग की भी आवश्यकता होगी वह करने को तैयार हैं।