झारखंड के दो युवक को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में रानीगंज में किया गया गिरफ्तार
रानीगंज । रानीगंज पुलिस ने झारखंड के चिरकुंडा और कुमारडूबी से रानीगंज में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने आए मोहम्मद जफर आलम और मोहम्मद फारूक नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर आरोप है कि यह झारखंड के चिरकुंडा और कुमारडुबी से चोरी की मोटरसाइकिल बेचने रानीगंज आए थे। हालांकि इन युवकों का कहना है कि उनमें से एक साड़ियों का फेरीवाला है तो दूसरा ड्राइवर और वह रानीगंज में मोटरसाइकिल खरीदने आए थे। रानीगंज थाना की पुलिस को इन दोनों के बारे में गुप्त सूचना मिली। उन्होंने अपने कुछ अधिकारियों को सादे कपड़ों में इनके पीछे लगा दिया यह दो युवक पहले तिलक रोड में मोटरसाइकिल बेचने गए लेकिन वहां पर जब बात नहीं बनी तो वह मजार शरीफ इलाके में गए लेकिन आखिरकार वह दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया और इस घटना की जांच में जुट गई। अब वह इस बात की जांच में जुट गए हैं कि इन दो युवकों के साथ आसनसोल, जमुरिया, अंडाल आदि इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी के तार जुड़े हैं या नहीं पकड़े गए। दोनों युवकों को आज आसनसोल अदालत में पेश किया गया।