डेंगू को रोकथाम के लिए किया गया सफाई अभियान, लोगों को किया गया जागरूक
आसनसोल । बीते साल आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के 35 पुलिसकर्मी डेंगू का शिकार हुए थे। इस साल उसे तरह की स्थिति फिर से न हो इसके लिए पहले से ही सावधानी बढ़ती जा रही है। स्टेट अर्बन डिपार्टमेंट के एंटोंमोलॉजिस्ट समित नाग के निर्देश अनुसार बोरो चार के एसआई मोहम्मद हिदायतुल्लाह के नेतृत्व में साउथ थाना के छत के ऊपर झाड़ियां को काटा गया और गंदगी को साफ किया गया। इस मौके पर वहां भीसीएमओ गोपाल विश्वास, सुपरवाइजर मोहम्मद निसार, सुनील रुईदास और अन्य व्हीकल स्टाफ उपस्थित थे। सबने मिलकर अच्छे से वहां पर सफाई की इस बारे में मोहम्मद हिदायतुल्लाह ने कहा कि डेंगू को लेकर जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य कर्मचारी डेंगू का सर्वे करने के लिए लोगों के घर जाते हैं तो बहुत से लोग उनको अपने घरों में घुसने नहीं देते घर के फ्रिज के पीछे पानी जमा रहता है। छत में पानी जमा रहता है और पानी की टंकी का ढक्कन खुला रहता है इसके अलावा खटाल या खाली जमीन भी एक बहुत बड़ी समस्या है। यहां पर पानी जमने से डेंगू के मच्छर पनपते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी जगह को लेकर लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। ताकि डेंगू पनपने से पहले ही उसकी रोकथाम की जा सके।