पानी की समस्या के समाधान के लिए बोरो कार्यालय और पार्षद से लगा रहा असहाय व्यक्ति गुहार
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के 18 नंबर वार्ड के सीतारामपुर रामकृष्ण पल्ली में पीने का पानी नहीं मिलने से साधारण लोगों को काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। इस संदर्भ में सीतारामपुर रामकृष्ण पल्ली के निवासी पंकज दत्ता ने कहा कि उनकी मां का देहांत हुए 10 दिन हुआ है। कुल्टी बोरो नगर निगम कार्यालय में खुद जाकर आवेदन किया हूँ कि मेरे घर में लगा निगम का नीला पाइप से पीने का पानी नहीं आ रहा हैं। 18 नंबर वार्ड के कॉउंसिलर को पानी की समस्या से अवगत कराया गया पर वहां भी निराशा ही हाथ लगा हैं, उनका कहना है, आज कल में हो जायेगा। श्री दत्ता ने कहा एक महीने से वे बोरो कार्यालय और काउंसिलर के पास कई बार जा चुका हूँ पर अभी तक मेरे घर में पानी की समस्या बना हुआ है। श्री दत्ता ने कहा इस बीच मेरी मां का देहांत हो गया हैं। आज घर में सबसे अधिक पीने के पानी की ज़रूरत हैं परंतु कुल्टी बोरो कार्यालय घर का टैक्स देने को कहकर पानी की समस्या का समाधान नहीं कर रहें है। वे ख़ुद घर चलाने योग्य रुपये कमाते है, पिताजी की उम्र के हिसाब से दवा पानी में ही रुपये ख़र्च हो जाते हैं। श्री दत्ता ने कहा आसनसोल नगर निगम को जनता सेवा प्रथम उद्देश्य होना चाहिए पर नहीं जनता का शोषण और उनकी समस्याओं का लाभ उढ़ाकर निगम का खज़ाना भरने में ज्यादा ज़ोर दे रहें हैं।