विश्व में भारत के ज्यादातर लोग संख्या में आलसी है – सुरेन जालान
आसनसोल । अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से भारतवर्ष के लोगों की फिटनेस क्षमता बहुत कम है। यह सोचनीय विषय है, वर्ल्ड फिटनेस आयोग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में कहा है। उक्त बाते आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि यह भारतवासियों के लिए सोचनीय विषय है। जबकि कुछ युवा खिलाड़ी विश्व टी-20 में अपना परचम लहरा रहे हैं। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या आलसी ज्यादा बताई गई है। इसका मुख्य कारण मोबाइल बताया गया है। जिसमें केवल एक उंगली से ही शारीरिक परिश्रम करने की भारतीयों को आदत पड़ गई है। उन्होंने सावधानी बरतने के रूप में ऑर्थोपेडिक की एवं आंखों की समस्या अधिक होने की उम्मीद जतायी गई है। वहीं सुरेन जालान ने कहा कि इस बार चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत कम होना आलस मुख्य कारण था।