डॉक्टर्स डे के अवसर पर शिल्पांचल के विभिन्न चिकित्सकों का किया गया विशेष सम्मान
आसनसोल । पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा की तरफ से डॉक्टर्स डे के अवसर पर शिल्पांचल के विभिन्न चिकित्सकों का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिल्पांचल शाखा के सचिव अनिल मोहनका ने बताया कि डॉ. विधान चंद्र राय की जयंती के मुख्य अवसर पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास, डॉ. ईश्वर अग्रवाल, डॉ. गरिमा अग्रवाल, आसनसोल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमन राज, डॉ. विनोद कुमार आदि विशिष्ट चिकित्सकों को गुलदस्ता देकर तथा शाल ओढ़ाकर एवं मिठाई देकर उनका सम्मान किया गया। इस छोटे से प्रयास के माध्यम से हम सभी चिकित्सकों का सम्मान और उनका अभिनंदन करते हैं। इस अवसर पर आसनसोल शिल्पांचल शाखा के उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, संयुक्त सचिव मनोज अग्रवाल, संयुक्त सचिव अभिषेक केडिया, कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, कुणाल भूत, आशीष केडिया आदि सदस्य उपस्थित थे।