डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का किया गया पालन
आसनसोल । आसनसोल जीटी रोड के किनारे बने भारतीय जनता पार्टी ऑफिस में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर यहां भाजपा नेता शंकर चौधरी, मदन मोहन चौबे, भृगु ठाकुर, ओम नारायण प्रसाद, राजेश प्रसाद, गणेश प्रसाद सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सबने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए शंकर चौधरी ने कहा कि आज जनसंख्या के संस्थापकों में से एक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक निशान एक विधान की मांग करते हुए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शंकर चौधरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। जिन्होंने हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए अपना हर कार्य किया और अपने प्राणों को भी देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम का जो मुख्य हाल है। उसका नाम आशुतोष हाल है। यह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पिता सर आशुतोष मुखर्जी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के लिए यह बहुत गर्व का विषय है कि भले ही आज आसनसोल में भाजपा का मेयर नहीं है। लेकिन आशुतोष मुखर्जी के नाम पर आसनसोल नगर निगम के मुख्य हॉल का नाम रखा गया है जो अनंत काल तक रहेगा।