महावीर स्थान मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ जी दर्शन कर पुण्य के भागी बने
आसनसोल । आसनसोल बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर के सामने से रथ यात्रा प्रस्थान करेगी। सभी भक्तजनों को यह सूचित किया जाता है कि हर साल की भांति इस वर्ष भी रथ यात्रा का स्वागत महावीर स्थान मंदिर के द्वारा किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में ठंडा जल, शरबत एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। अतः आप सभी भक्तों से निवेदन है कि दिनांक 7 जुलाई को संध्या 5 बजे मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन कर पुण्य के भागी बने। मौके पर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि विशेष इस साल रथ यात्रा के दिन रवि पुष्प योग पड़ रहा है। यह दुर्लभ संयोग बहुत बरसों के बाद आया है। सभी भक्त इसका लाभ उठाएं।