अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – रविउल इस्लाम
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम की तरफ से नगर निगम के सभी 106 वार्ड में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ पर हॉकरो को व्यवस्थित करने का काम शुरू हुआ है। इसी क्रम में सोमवार आसनसोल नगर निगम के कानूनी सलाहकार रविउल इस्लाम के नेतृत्व में नियामतपुर के नीतूरिया रोड इलाके में होकरों को बताया गया कि वह रोज ठेले पर अपने सामान लेकर आए और दिनभर व्यापार करें और फिर ठेला लेकर चले जाएं उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है फुटपाथ पर लोग चल नहीं पा रहे हैं। वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्थाई दुकानदारों के बारे में भी कहा कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों से आगे अपने दुकानों को बढ़ा ले रहे हैं, जिससे कि रास्ते पर लोगों को चलने में समस्या हो रही है। उन्होंने उन लोगों को भी हिदायत दी कि वह ऐसा न करें वही पार्किंग को लेकर उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं होगा तो दुकानों में जो ग्राहक दो चक्का वाहन लेकर आएंगे। उनको कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन चार चक्का वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। रविउल इस्लाम ने एक बार फिर कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।