आसनसोल बाजार में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का चेयरमैन ने किया निरीक्षण
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने गुरुवार आसनसोल बाजार क्षेत्र का दौरा किया। मौके पर उन्होंने आसनसोल बाजार क्षेत्र के विकास से संबंधित कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस संदर्भ में अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज उन्होंने आसनसोल बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से बाजार क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें बाजार क्षेत्र के विभिन्न पार्किंग इलाके में पेपर ब्लॉक लगाना, हाई मास्ट लाइट लगाना, जो डिवाइडर है वहां पर पौधा लगाना जैसे कार्यक्रम लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से नगर निगम मोड़ के सामने से लेकर बस्तीन बाजार तक पेपर ब्लॉक लगाए जाएंगे, जिससे कि लोगों को सुविधा होगी पार्किंग में गाड़ी रखने में समस्या नहीं होगी। लोगों को खड़े रहने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा आसनसोल बाजार इलाके का विकास करना चाहता है और यह सारा काम उसी दिशा में किया जा रहा है।