गैस सिलेंडर में आग लगने से इलाके में मची अफरा तफरी
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार डिपो पाड़ा में दुर्गा मंदिर के निकट जयंत दत्त चौधरी के घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जब नया गैस सिलेंडर लगाया जा रहा था। तब अचानक लीकेज की वजह से सिलेंडर ने आग पकड़ लिया। जिससे घर के लोगों में हड़कंप मच गया। घर के गृहणी ने बताया कि आज सुबह जब उनके पति गैस सिलेंडर बदल रहे थे। तब न जाने कैसे सिलेंडर में आग लग गई। इसके बाद आसपास के लोगों को खबर दी गई। घटना की जानकारी पाकर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन और उस क्षेत्र के स्थानीय निवासी अमरनाथ चटर्जी तुरंत मौके पर पहुंच गए और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इस बारे में जब हमने दमकल विभाग के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि आज सुबह एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पाते ही वह लोग तुरंत रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि फोन पर ही आते आते परिवार के लोगों को उन्होंने जलते हुए गैस सिलेंडर पर बोरा भिगोकर लपेटने की हिदायत दी। परिवार के लोगों ने वैसा ही किया जिससे आग बुझ गई। तब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी और उन्होंने रेगुलेटर खोलकर गैस सिलेंडर को ठंडा किया और उसे घर से बाहर निकाल कर रास्ते पर रख दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस अग्निकांड में किचन में रखे बहुत से सामान को नुकसान पहुंचा। वहीं आसपास के लोग भी इस घटना से दहशत में है।