चंद्रचूड़ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पानी पीने के बनाया गए वाटर टंकी का किया गया उदघाटन
आसनसोल । महिलाओं की सामाजिक संस्था आसनसोल महिला उद्योग की ओर से शनिवार चंद्रचूड़ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पानी पीने के बनाया गए वाटर टंकी का उद्घाटन किया गया। आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। फीता काटकर एवं पानी पीकर किया गया। संगठन के अध्यक्ष सुदेशना घटक ने बताया कि आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से यहां एक वाटर टैंक का उद्घाटन किया गया। इस वाटर टैंक का निर्माण आसनसोल महिला उद्योग द्वारा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में हजारों के तादाद में श्रद्धालु आते हैं। सावन महीना में उनकी सहूलियत के लिए इसका निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आसनसोल महिला उद्योग लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है। वस्त्र दान, कंबल दान आदि कार्यक्रमों के अलावा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा जब भी अमफान जैसे प्राकृतिक आपदा आती है या कोरोना जैसे महामारी फैलती है। तब भी आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से लोगों की सेवा की जाती है। उन्होंने कहा कि अफान के समय सुंदरबन इलाके में जाकर लोगों की सेवा की गई थी। ऐसा ही कुछ कोरोना कल में भी किया गया था उन्होंने कहा कि आसनसोल महिला उद्योग हमेशा सामाजिक कार्यों में लिप्त रहती है।