दुर्गापूर के एक मानवाधिकार संगठन ने बांटे जरुरतमंदों में वस्त्र
रानीगंज । इन दिनों विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा दुर्गापूजा के मद्देनजर जरुरतमंदों के बीच वस्त्र बांटे जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार ह्यूमन राइट्स एसोसिएट ऑफ दुर्गापुर और रानीगंज थाना के निमचा फांडी प्रभारी मोहम्मद मोइनुल हक के सहयोग से दुर्गापूजा को देखते हुए जेमेरी पल्ली मंगल समिति प्रांगण में वस्त्र बांटे गए। इस अवसर पर फाड़ी प्रभारी मोहम्मद मोइनुल हक ने मानवाधिकार दुर्गापुर के सदस्यों का निरंतर जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्था हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है। मैनुल हक ने कहा कि वह इस संस्था के सदस्य होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में 200 महिलाओं को साड़ी, 100 पुरुषों को लूंगी और 100 बालक – बालिका को शर्ट, पैंट और फ्रॉक का वितरण किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार दुर्गापुर के अध्यक्ष शुभजीत नियोगी, सचिव सौरभ आईच, संयोजक देवरति नियोगी, सोमा दास, शुभेंदु केश, ओम प्रकाश विश्वास, मानस मित्रा, स्वपन दास, चन्द्रभान सिंह, सायन केश, स्वागता केश से जुटी नियोगी, एएसआई रोबिनसन मंडल, जेमेरी पल्ली मंगल समिति के सचिव बापाई चटर्जी, समाजसेवी तपन मुखर्जी, सुधीर सिंह, संजीत मुखर्जी, गौतम सिंह, काजल मुखर्जी, शमशाद अंसारी, पंकज यादव सहित अन्य गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।