फिरोज खान एफके को इंडो अरब लीडर समिट में साल का सबसे होनहार सामाजिक उद्यमी और मानवाधिकार कार्यकर्ता अवॉर्ड के लिए चुना गया
आसनसोल । इंटरनेशनल सोशल एकिविस्ट, मशहूर इंटरनेशनल बिजनेसमैन और एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके जो भारत और दूसरे देश में बहुत सारे सेक्टर में बिजनेस के साथ-साथ अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के बहुत सारे सामाजिक कार्य और मानव अधिकार, पूरे देश भर सालो भर करते रहते हैं और उनका काम जारी रहेगा, काम को देखते हुए और साथ ही इंडिया के बिजनेस ट्रेड को बढ़ावा देने में हमेशा रहेंगे, उनका पूरा प्रोफाइल देखते हुए, फिरोज खान एफके को इंडिया का दुबई में 28 सितंबर 2024 को दुबई के ताज होटल में होने वाले इंडो अरब लीडर समिट 2024 में साल का सबसे सम्माननीय सामाजिक कार्यकर्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता पुरस्कार के लिए चुना गया। वहां उन्हें सम्मानित करते हुए अवॉर्ड दिया जाएगा। फिरोज खान एफके को विदेश में इतना बार सम्मान मिलने पर लोगो में बहुत खुशी देखी जा रही है और शिल्पांचल के लोगो के साथ-साथ पूरे देश और विदेश से लोगो का मुबारकबादी की लाइन लग गई है। फिरोज खान एफके ने बताया कि वो हमेशा भारत के विदेशी व्यापार और व्यवसाय को आगे बढ़ाते रहेंगे और साथ ही साथ पूरे देश में मानव अधिकार के लिए जागृति कार्यक्रम करेंगे। जिस से लोगो को उनका अपना अधिकार मालूम हो, खास कर महिलाओ में अधिकार के लिए काम करेंगे।