कारगिल विजय दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा
आसनसोल । कारगिल विजय दिवस के मौके पर आसनसोल में शुक्रवार को स्वदेशी वार्ता द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा आसनसोल हाटन रोड से शुरू हुई और नजरुल मंच तक जाकर समाप्त हुई। मौके पर भाजपा द्वारा आयोजित शहीदों के सम्मान में देशभक्ति से जुड़े कई कार्यक्रम व गाने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने प्रस्तुत किया। जिसे देख कार्यक्रम में उपस्थित और सुन हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। वहीं नजरुल मंच के बाहर कारगिल युद्ध मे शहीद हुए हमारे देश के जवानों की जंग से जुड़ी कुछ तस्वीरे प्रदर्शित की गई थी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ देश के लिए शहीद हुए जवानों की प्रदर्शित की गई। तस्वीरों के पास खड़े होकर सेल्फी ली, देश के लिए शहीद हुए जवानों की याद में उनके सम्मान मे आयोजित कार्यक्रम मे कुछ पूर्व सेना के जवानों को भी निमंत्रित किया गया था। जिनको कार्यक्रम मे सम्मानित भी किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के शुरुवाती दौर में देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद भी किया गया उनको श्रद्धांजलि भी दी गई। इस मौके पर भाजपा के राज्य कमेटी सदस्य कृष्णेनु मुखर्जी, देबतानु भट्टाचार्य, कैप्टन अहमद चक्रवर्ती, कैप्टन अनुपम बनर्जी, समीर घोष, अतनु भट्टाचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे।