आसनसोल । ऑल वेस्ट बंगाल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के आसनसोल शाखा की ओर से शुक्रवार आसनसोल म्युनिसिपालिटी कॉरपोरेशन ब्लड डोनेशन सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर संगठन से जुड़े सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ने रक्तदान किया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के सदस्य गुरूदास बनर्जी ने कहा कि अगले साल संगठन का 50वां साल पूरा होगा। उन्होंने बताया कि आज संगठन का स्थापना दिवस है। इसे देखते हुए आज इसे कार्यक्रम को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज आसनसोल ही नहीं बल्कि दुर्गापुर सहित कई जगहों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से पूरे साल सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found