साव लाख हनुमान चालीसा पाठ के एक सप्ताह में हुआ 23231 पाठ
सबसे ज्यादा पाठ करने वाले महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को किया जाएगा पुरस्कृत
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से बीते 21 जुलाई यानी रविवार गुरु पूर्णिमा के दिन से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया गया। 28 तारीख रविवार एक सप्ताह में कुल 23231 पाठ हुआ है, जिसमें महिलाए 14940 एवं पुरुष 8291 पाठ किया है। इस संदर्भ में समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में आकर दर्शन कर सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है। सबसे ज्यादा पाठ करने वाले पुरुषों और महिलाओं को अलग अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार मंदिर परिसर में रखा जाएगा। ताकि श्रद्धालु ज्यादा से ज्यादा पाठ करें। उन्होंने बताया कि यह सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ 15 अगस्त तक चलेगा। 17 अगस्त को सुबह 8 बजे से हवन और पूर्णाहुति के साथ समापन होगी।
मौके पर अरुण शर्मा के अलावा विनोद केडिया, दयाशंकर अग्रवाल, जगदीश शर्मा, गोविंद शर्मा, शंकर शर्मा, मुकेश शर्मा, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान, जितेंद्र बर्नवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।