जसीडीह स्टेशन पर एक कांवरिया ने आत्महत्या के प्रयास से गंभीर रूप से हुआ घायल
आसनसोल । 29 जुलाई को आसनसोल मंडल/पूर्व रेलवे के जसीडीह स्टेशन पर एक घटना घटी, जिसमें कांवरिया दल के एक पुरुष यात्री ने चलती ट्रेन संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उक्त घटना प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पार्सल ऑफिस के पास हुई। मेला बंदोबस्त ड्यूटी अधिकारी द्वारा ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलट और गार्ड को सूचित किए जाने के बाद ट्रेन आपातकालीन स्थिति में रुक गई। घायल यात्री को तुरंत ट्रेन के नीचे से निकाला गया और उसके बाएं पैर में गंभीर चोट के साथ पैर टखने से कटे हुए पाए गये। उक्त घटना में घायल व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थाटा निवासी 38 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शंकर के रूप हुई है जिसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह सर्जिकल वार्ड में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। वह अब होश में है और अपनी जानकारी दे पा रहा है। जसीडीह पोस्ट से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी उसके साथ अस्पताल गए। स्थिति की जांच की जा रही है और रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों की संरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए है।