क्या आसनसोल नगर निगम सो रहा है… फिरोज खान एफके
आसनसोल । मशहूर इंटरनेशनल सोशल एक्टिविस्ट फिरोज खान एफके सोशल मीडिया के माध्यम से आसनसोल के बदहाल सड़क को देखते हुए आवाज उठा रहे हैं और आसनसोल नगर निगम को ध्यान देने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। फिरोज खान एफके ने हाटन रोड, गोराई रोड बहुत जगह पर रोड में अंडरग्राउंड पाइप का काम हुआ है और हो रहा है। ये सारा विकास का काम होना बहुत जरूरी है और शहर में जितना विकास का काम होगा उतना अच्छा है। लेकिन जहां जहां रोड का काम हुआ है वहां पर बहुत दिनों से वैसे ही रोड में खुदाई कर के छोड़ दिया गया है। बहुत जगह जगह रोड में गड़बड़ हो गया है। जहां पर बरसात में अभी बारिश की वजह से गड्ढे में पानी जमा हुआ है और रोड में खुदाई वाला मिट्टी से पूरा कीचड़ हो गया है और रोड का बुरा हाल है। गोराई रोड में इस्माइल मोड़ से ले कर इस्लामपुर मोड़ तक और आसनसोल जिला अस्पताल तक रोड का बहुत बुरा हाल है। काफ़ी बार-बार गड़बड़ हो कर वैसा ही हुआ है, कहीं कुछ मरम्मत का काम नहीं हो रहा है। ख़राब रोड होने की वजह से रोड आधा इस्तमाल हो रहा है और आधा रोड गड्ढा और किचर और ख़राब हालत में पारा हुआ है। जिस की वजह से अस्पताल जाने वाले एम्बुलेंस से ले कर सभी लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही रोड बहुत सारी सहर के स्कूल से शुरू हुई है, जिस स्कूल में आने वाले बच्चों को भी परीशानी करनी पड़ रही है। इतना बुरा हाल में रोड है के कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ये सब देखते हुए फिरोज खान एफके ने अपना गुस्सा का इज़हार करते हुए बोला कि क्या आसनसोल नगर निगम सो रही है, क्यों किसी को ये नज़र नहीं आ रही है। कोई ठेकेदार काम करता है तो हमारी जिम्मेदारी रहती है कि काम के बाद फिर से सड़क को उसी तरह अच्छा से मरम्मत कर के तैयार कर दे जिसे कोई समस्या नहीं हो। ये आसनसोल का और मशहूर रोड है जो अस्पताल, स्कूल, कोर्ट और बहुत कुछ कनेक्ट करता है और हमें ये हाल… पूरा शहर के लोगो को ये परिषद देख रही है और लोग परिषद है फिर आसनसोल नगर निगम को क्यों नजर नहीं आ रहा है। आसनसोल नगर निगम के अधिकारी अपनी एसी कार से उतर कर एक बार ये रोड में पैदल या टू व्हीलर से चले तो मालूम होगा कि मैं लोगों को कितना जागरूक कर रहा हूं।