रेलवे के असहयोग की वजह से आसनसोल रेलवे क्षेत्र के आस पास विभिन्न इलाके में बढ़ की स्थिति – वशीमुल हक
आसनसोल । एक रात की बारिश की वजह से ही आसनसोल के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। विशेष कर रेलपार की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है। रेलपार के कई हिस्से पानी के नीचे चले गए हैं, जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। लोगों को अपने ही घरों से निकलने तक की नौबत आ गई है। इसे लेकर जब हमने आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशीमुल हक से बात की तो उन्होंने कहा कि मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभा रहा है। आसनसोल नगर निगम का हर एक पदाधिकारी जी जान से लोगों की सेवा में लगा है। नगर निगम के सभी टीएमसी पार्षद सुबह से ही लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन राष्ट्रीय संस्था रेलवे के असहयोग की वजह से आसनसोल नगर निगम के साफ सफाई ठीक से नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि महुआ डंगाल हो यह सेन रेले हो ओल्ड स्टेशन हर एक जगह पर जहां पर भी रेलवे का ड्रेनेज सिस्टम है। वहां पर समस्या आ रही है न तो रेलवे द्वारा साफ सफाई की जाती है और नहीं आसनसोल नगर निगम को साफ सफाई करने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिस वजह से जल जमाव हो रहा है और आसनसोल की जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम को कई बार महुआ डंगाल चांदमारी 529 नंबर ब्रिज के रखरखाव के लिए चिट्ठी लिखी है। लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है जिस वजह से आसनसोल नगर निगम के लिए पूरे निगम क्षेत्र में सही तरीके से साफ सफाई नहीं हो पा रही है, जिसका खामियाजा इलाके के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।