वार्ड नंबर 13, 14, 30 और 31 में रहने वाली जरूरतमंग महिलाओं को दी गई चूल्हा
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना पुलिस की ओर से सोमवार जरूरतमंद महिलाओं को चूल्हा प्रदान किए गए। वार्ड नंबर 13, 14, 30 और 31 में रहने वाली महिलाओं को यह चूल्हा प्रदान किए गए। प्रत्येक वार्ड से 10 महिलाओं को चूल्हा प्रदान किए गए। इस मौके पर 30 नंबर वार्ड पार्षद गोपा हालदार, आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हालदार सहित आसनसोल उत्तर थाना के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। दरअसल महिलाओं को जिस तरह से कोयले के चूल्हे में खाना बनाना पड़ता है। उससे इन महिलाओं को निजात दिलाने यह चूल्हा प्रदान किए गए। पार्षद गोपा हालदार ने आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हालदार को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि जिस तरह से आसनसोल उत्तर थाना की तरफ से महिलाओं की सहूलियत के लिए यह चूल्हा दिए गए वह सराहनीय है।