दामागोरिया रेलवे फ़ाटक बन गया है मौत का फ़ाटक
सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुवा से नियामतपुर जाने का पश्चिम बंगाल का द्वितीय हाईवे पीडब्ल्यूडी प्रमुख रास्ता पर आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सालानपुर स्टेशन के नज़दीक दामागोरिया रेलवे फ़ाटक मौत का फ़ाटक बन गया हैं। पीडब्ल्यूडी का रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ नियामतपुर से चितरंजन रेलवे नगरी जाने का प्रमुख रास्ता हैं। दामागोरिया रेलवे फाटक के पास रेलवे की ओर से स्लीपर बिछाया गया हैं। रेलवे स्लीपर को काफ़ी दर्दनाक स्थिति में बिछाया गया हैं। पीडब्ल्यूडी का द्वितीय हाइवे रास्ता से डाबर मोड़, रूपनारायणपुर, देंदुवा के साथ सालानपुर के विभिन्न पंचायत इलाके का एक मात्र मुख्य रास्ता हैं। इस रास्ते पर दामागोरिया रेलवे फ़ाटक के पास आधे अधूरे अवस्था में फ़ाटक के रास्ते को छोड़ दिया हैं। वर्तमान अवस्था में यहाँ पर 4 टोटो उल्ट गया हैं। एक कार का नीचे का चेम्बर फट गया हैं। कई साईकिल सवार यहाँ रात के अंधेरे में गिर चुके हैं। सुबह से लगातार छोटे मोटे कई घटनाओं में महिला के हाथ टूटने और कई को गम्भीर चोट लगने की लगातार ख़बर आ रही हैं। आसनसोल रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग की लचर व्यवस्था इस रेलवे फाटक पर मौत का फ़ाटक बन गया हैं। आसनसोल रेल मंडल के अधिकारी धृतराष्ट्र की तरह अपना कार्य कर रहें हैं। यहाँ पर कोई अप्रिय घटना घटने पर कानून व्यवस्था भी बिगड़ने की काफ़ी सम्भवना हैं। समय रहते कार्य को सम्पन्न नहीं करना आसनसोल रेल मंडल की कार्य कुशलता पर प्रश्न अवश्य खड़े होते हैं। रेलवे में होने वाली दुर्घटना इस रेलवे फ़ाटक की अनदेखी का एक बड़ा रूप कहा जा सकता हैं।