30 लाख रुपया में किन किन कार्यों को दी जाएगी प्राथमिकता को लेकर पार्षद ने की बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में यह फैसला हुआ था कि निगम के प्रत्येक वार्ड के पार्षद को उनके वार्ड में विकास कार्यों को और तेजी से करने के लिए 30 लाख रुपए करके दिए जाएंगे। यह 30 लाख रुपए प्रत्येक वर्ष दिए जायेंगे। जिससे कि वह अपने वार्ड में विकास कार्यों को और तेजी से अंजाम दे सकें। इसे लेकर मंगलवार आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड की पार्षद गोपा राय ने गोपाल नगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में गोपाल नगर क्रिकेट क्लब और गोपाल नगर के स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की। इसमें उन्होंने 30 नंबर वार्ड में किन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले करने की आवश्यकता है इस पर सभी से राय ली गई। इस बारे में गोपा राय ने कहा कि जिस तरह से मेयर विधान उपाध्याय द्वारा प्रत्येक वार्ड के पार्षद को प्रत्येक वर्ष 30 लाख रुपए आवंटित करने का फैसला लिया गया है। वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे वार्ड में पार्षद और तेजी से विकास कार्यों को कर सकता है। इसी को लेकर यहां के स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की गई और जानने की कोशिश की गई की यहां पर किन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने की आवश्यकता है। मौके पर अंबिका मुखर्जी, सजल दास, सुबल घोष, गुरुदास विश्वास, तापस घोष, बापी साहा सहित अन्य उपस्थित थे।