आशा किरण संस्था ने जरुरतमंद महिलायों में बांटी साड़ियां
आसनसोल । दुर्गापूजा का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जब खासकर बंगाल के लोगों के चेहरों पर बरबस ही खुशी झलकती है। दरअसल दुर्गापूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं यह जिंदगी का उत्सव है जिसमें बंगाल में रहने वाले हर एक तबके का शख्स शामिल होना चाहता है। लेकिन कुछ बदनसीब ऐसे होते हैं जिनके नसीब में त्योहारों की खुशी नहीं जिंदगी का रोजाना संघर्ष लिखा है। उनके लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो जाए वही उनके लिए सबसे बड़ा त्योहार है। ऐसे वंचित वर्ग के लोगों की मदद के लिए और उनके चेहरों पर पूजा के अवसर पर खुशी बिखेरने के लिए आज सामाजिक संस्था आशा किरण की तरफ से आसनसोल के शनि मंदिर के पास 100 जरूरतमंदों महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। आशा किरण की अध्यक्ष आशा शर्मा की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में रेखा शर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, विपिन पासवान, पिंटु मंडल सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित थे।