तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कालीपहाड़ी में बांटी गईं साड़ियां
आसनसोल । सोमवार से बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा की शुरूआत हो जाएगी। यह एक ऐसा त्योहार है जिसका समुचे बंगाल के लोग बड़ी शिद्दत के साथ इंतजार करते हैं। लेकिन इस साल की दुर्गापूजा बहुत से लोगों के लिए कोई खुशी लेकिन नहीं आई है। वजह है आसनसोल में आई बाढ़। इस बाढ़ ने आसनसोल के एक बहुत बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। पूजा में नये वस्त्र खरीदना तो दुर इन परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुहाल हो गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए आज आसनसोल के कालीपहाड़ी इलाके में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों की महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी गईं। तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष ने इन महिलाओं के लिए यह साड़ियां भेजी थी। इस मौके पर निगम प्रशासक बोर्ड के वाइस चेयरमैन मानस दास,तृणमूल युवा जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता प्रमोद सिंह, सिकंदर प्रसाद, मिंटु सिंह, रामकृष्ण चैटर्जी, किशन बाउरी, दुर्लव बाउरी, जितेन्द्र केवट ने सायनी घोष के इन उपहारों को इन महिलाओं को सौंपा। बाढ़ की त्रासदी झेल रही महिलाएं सायनी घोष का उपहार पाकर बेहद प्रफुल्लित दिखी।