18 अगस्त को 14 घंटे के लिए यूटीएस सिस्टम फर्मवेयर अपग्रेडेशन गतिविधि
कोलकाता । 18 अगस्त, 2024 को 00:01 बजे से 14:00 बजे तक चौदह घंटे की अवधि के लिए यूटीएस सिस्टम गतिविधि (सिस्टम फर्मवेयर अपग्रेडेशन) के मद्देनजर डेटा सेंटर/कोलकाता के अंतर्गत सभी छह (6) क्षेत्रीय रेलवे (पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, पूर्वी तट रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और पूर्वी मध्य रेलवे) के लिए संपूर्ण यूटीएस टिकटिंग प्रभावित रहेगी। गतिविधि की अवधि 14 घंटे है।