साइबर क्राइम मामले में दो महिला सहित 10 गिरफ्तार, 22 मोबाइल और दो लैपटॉप बरामद
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर पुलिस थाना में गुरुवार एक प्रेस मिट की गई। इस मौके पर यहां डीसी हेडक्वार्टर अरविंद कुमार आनंद, आसनसोल साइबर पुलिस स्टेशन प्रभारी विश्वजीत मुखर्जी सहित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर अरविंद कुमार आनंद ने बताया कि 2023 के 5 मार्च को आसनसोल उत्तर थाना में धीरेन मांझी नामक एक व्यक्ति ने राणा मुखर्जी नामक एक व्यक्ति के खिलाफ नाम याद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राणा मुखर्जी ने उनसे मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर 24 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। यह पैसे कई चरणों में दिए गए थे और विभिन्न बैंक अकाउंट में जमा किए गए थे। अरविंद कुमार आनंद ने बताया कि इसके बाद एक केस दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें कल पुलिस को बड़ी सफलता मिली और श्याम नगर मध्यमग्राम बागुईआटी और दमदम से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें दो महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह कभी किसी मोबाइल कंपनी के नाम पर तो कभी फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों को फोन किया करते थे और उनसे विभिन्न वजह दिखाकर पैसे ऐंठा करते थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 22 मोबाइल और दो लैपटॉप बरामद किए गए। इसके अलावा कई अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए जिनके इस्तेमाल से यह लोग लोगों को बेवकूफ बनाया करते थे। उन्होंने कहा कि यह आसनसोल साइबर पुलिस स्टेशन की एक बहुत बड़ी सफलता है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी 10 आरोपीयों को आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पकड़े गए 10 आरोपियों में से एक हुगली का बाकी सभी उत्तर 24 परगना जिला के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगों को फोन किया करते थे और विभिन्न चीजों का प्रलोभन देकर उनसे पैसे ऐंठा करते थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सरगना का नाम संदीप है उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।