आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी ने शिल्पांचल के मूर्तिकारों को किया सम्मानित
आसनसोल । दुर्गापूजा हो या काली पूजा या फिर कोई अन्य पूजा हम जब पंडालों में जाते हैं और देवी देवताओं के समक्ष परम श्रद्धा के साथ नमन करते हैं तो एक अद्भुत आध्यात्मिकता से हम भर जाते हैं। लेकिन क्या इस मौके पर हम उनके बारे में सोचते हैं कि जिनकी उंगलियों के जादू से हमारे आराध्य हमारे सामने जागृत होते हैं? शायद नहीं। लेकिन आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी के सदस्यों ने सोचा और सिर्फ सोचा ही नहीं संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष में पहली बार मृदा शिल्पी अवार्ड से मूर्तिकारों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर आसनसोल गुजराती समाज के प्रमुख संजय त्रिवेदी, प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक जोशी, आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी के प्रमुख निशांत शेठ, सचिव आशीष चौहान, सुनील कोठारी, मुकेश मेहता, वीरेश शेठ, कुनाल मेहता, जिग्नेश पटेल, दिव्य शेठ, आशीष टांक, छयेश चौहान आदि उपस्थित थे। मृदा शिल्पी 2021 अवार्ड से रंजीत पाल, बासुदेव रुद्र पाल, सुबोल पाल, गीता पाल, हरिरंजन पाल, अनिल रुद्र पाल, नारायण पाल को सम्मानित किया गया।