मां दुर्गा की उपासना का पावन पर्व नवरात्रि आरम्भ 07 अक्टूबर, गुरुवार से प्रारंभ हुआ नवरात्रि पर्व
आसनसोल । नवरात्रि को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। साल में नवरात्रि दो बार आते हैं। एक बार चैत्र नवरात्रि और दूसरे शारदीय नवरात्रि। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। माता रानी को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त उपवास भी करते हैं। कर्मकांड पुरोहित गणेश मिश्रा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था, तब इस पर्व की शुरुआत हुई थी। कहते हैं कि मां दुर्गा और राक्षस के बीच लड़ाई 9 दिन तक चली थी और दसवें दिन माता रानी से राक्षस का वध किया था। तभी से नवरात्रि मनाने की परंपरा चली आ रही है। नवरात्रि 07 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर तक रहेंगे। इस साल तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ने के कारण नवरात्रि आठ दिन के पड़ रहे हैं। 15 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा।पहला दिन (7 अक्टूबर)- मां शैलपुत्री की आराधना,
दूसरा दिन (8 अक्टूबर)- मां ब्रह्मचारिणी की आराधना,
तीसरा दिन (9 अक्टूबर)- मां चंद्रघंटा और मां कुष्मांडा की पूजा,
चौथा दिन (10 अक्टूबर)- मां स्कंदमाता की आराधना,
पांचवा दिन (11 अक्टूबर) मां कात्यायनी की आराधना,
छठा दिन (12 अक्टूबर) मां कालरात्रि की आराधना,
सातवां दिन (13 अक्टूबर)- मां महागौरी की पूजा,
आठवां दिन (14 अक्टूबर)- मां सिद्धिरात्रि की पूजा,
नौवां दिन (15 अक्टूबर)- दशहरा नवरात्रि पूजन मां दुर्गा के नौ दिन नौ रुपों का पूजन कर भक्त माता को अपने अपने पूजन विधि से प्रसन्न कर मनवांछित फल प्राप्त करते हैं।