आसनसोल के उषाग्राम में भाजपा और तृणमूल भिड़े, एक भाजपा कर्मी का फटा सर
आसनसोल । भाजपा द्वारा 12 घंटा बंगाल बुलाये गये बंद को लेकर पूरा राज्य भर में तृणमूल और भाजपा आमने सामने है। शिल्पांचल के बहुत जगहों पर दोनों के बीच झड़प की खबरें पाई गई है। आसनसोल के उषाग्राम में भी भाजपा तृणमूल कार्यकर्ता आपस में भीड़ गाये। सूत्रों के अनुसार भाजपा बंद को लेकर जुलुस निकल कर बस गाड़ी, दुकान बंद करवा रहें थे। इसी बीच स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में तृणमूल समर्थक मौके पर पंहुचे और दोनों बीच झड़प हो गई। दोनों ने बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान लाठी डंडा चलाने का आरोप एक दूसरे पर लगा है। एक भाजपा कर्मी सुजीत घोष का सर फट गया। जिसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहें है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामला को शांत किया।