आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी का हुआ खूंटी पूजा
आसनसोल । दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर विभिन्न पूजा कमेटी की ओर से पंडाल निर्माण कार्य का आरंभ खूंटी पूजा के साथ ही आरंभ कर दिया गया है। आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी में रथयात्रा के दिन शुकवार को खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। आसनसोल कोर्ट रोड दुर्गापूजा कमेटी इस बार 79वें वर्ष दुर्गापूजा उत्सव का आयोजन कर रही है। कमेटी की ओर से इस बार बेहतर ढंग से पूजा मनाने की योजना है। पूजा कमेटी के चेयरमैन और राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के पहुंचने के उपरांत विधिवत खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री मलय घटक को कमेटी के तरफ से सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि काफी दिनों से इस पूजा कमेटी के साथ जुड़े है। यहां के पूजा पंडाल एवं प्रतिमा का दर्शन करने के लिए आस-पास ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य से भी लोग आते है। इस वर्ष पूजा और बेहतर होगी। इस मौके पर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, कोर्ट रोड पूजा कमेटी के सचिव नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़, सोमनाथ घोष, मुकेश तोडी सहित अन्य मौजूद थे।