मैथन डैम में नहाने के दौरान डूबे युवक की मौत
सालानपुर । धनबाद के कुसुमबिहार से छह दोस्तों के साथ मैथन डैम घूमने आए बिहार के औरंगाबाद निवासी 30 वर्षीय पिंटू चौधरी नामक युवक की डैम में डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार को मैथन के छठघाट पर हुई। ज्ञात हुआ है कि छह दोस्त कार से धनबाद से मैथन डैम पहुंचे थे और वहां एक साथ नहाने गए थे। उसी समय पिंटू चौधरी अचानक डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। मैथन पुलिस की मदद से स्थानीय नाविकों और गोताखोरों ने करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद पिंटू का शव बरामद किया। मैथन पुलिस ने शव को डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल पहुंचाया। शव को शवगृह में रखवा दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। पिंटू के दोस्त रोहित शर्मा और श्रवण कुमार ने बताया कि वे बिहार के औरंगाबाद से धनबाद में अपने दोस्त पृथ्वीराज गोचर के घर आए थे। पिंटू औरंगाबाद में ऑटो पार्ट्स का कारोबार करता था। गुरुवार दोपहर बाद पृथ्वीराज गोचर, संतोष शर्मा, विक्की कुमार समेत छह दोस्त मैथन डैम घूमने आए थे। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। सूत्रों के अनुसार सभी छह दोस्त नशे की हालत में थे, जिसे हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।