भाजपा के बंगाल बंद को असफल करने सड़क पर उतरे आईएनटीटीयूसी
आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हुए महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ कल पश्चिम बंगाल छात्र समाज की तरफ से नबान्नो चलो का नारा बुलंद किया गया था। जिसे रोकने के लिए पुलिस की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए थे। भाजपा द्वारा पुलिस पर छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए आंदोलन पर लाठी चार्ज सहित बल प्रयोग करने के खिलाफ आज बंगाल में 12 घंटे के बंद का आवाहन किया गया है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि राज्य में सत्ता में आने के बाद से ही टीएमसी द्वारा किसी भी प्रकार के हड़ताल का विरोध किया जाता रहा है। भाजपा द्वारा आज बंगाल बंद का भी टीएमसी द्वारा विरोध किया गया है। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सब कुछ सामान्य रहेगा और किसी को भी जबरदस्ती हड़ताल में शामिल करवाने नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर आज सुबह से ही आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया सक्रिय दिखे। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैंड के सामने से निकले और उन्होंने बाजार इलाके में घूम-घूम कर दुकानदारों से दुकान खोलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल में हड़ताल के लिए कोई जगह नहीं है। आज भी किसी को भी जबरदस्ती हड़ताल में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर राजनीति कर रही है और इसी के परिणाम स्वरूप आज बंद का आह्वान किया गया है, जिसे टीएमसी कभी समर्थन नहीं करेगी और न ही प्रदेश की जनता का ही इसे समर्थन प्राप्त है।