सीआईटी ऑफिस के चेकिंग ब्रांच के तरफ से सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया
आसनसोल । रेलवे विभाग की तरफ से रेलवे सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सफाई रखने की भी कोशिश की जा रही है। यात्रियों को भी गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में सीआईटी ऑफिस की तरफ से श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रियों को जागरूक करने के लिए सफाई अभियान चलाया गया। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीआईटी जी मोहम्मद जाहिद अख्तर ने बताया कि आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम, सीनियर डीसीएम और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें रेलवे यात्रियों को रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया। रेलवे परिसर और ट्रेनों में गंदगी न फैलाने को कहा गया। गंदगी को इधर उधर न फेंक कर डस्टबिन में फेकने को बोला गया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर उनके संगठन की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है। ताकि आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखा जा सके। मौके पर इमरान राजा, शुभाशीष मंडल, शुभाशीष गांगुली, अजमे दाउत, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।