अभिनव साव ने विश्व चैंपियनिशिप में जीता स्वर्ण पदक
आसनसोल । आसनसोल रायफल क्लब के युवा शूटर अभिनव साव ने पूरी दुनिया में न सिर्फ शिल्पांचल बल्कि देश को गौरव दिलाया है। दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के लीमा में चल रहे आइएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनिशिप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के टीम इवेंट में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। इस टीम में आसनसोल के अभिनव साव ने भी निशाना साधा। इसे लेकर नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष वीके ढल ने बताया कि विश्व चैंपियनशिप 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण जीता। इसमें आसनसोल राइफल क्लब के युवा शूटर अभिनव साव ने भी निशाना साधा । यह शिल्पांचलवासियों के लिए गर्व की बात है। अन्य स्पर्धा में अभिनव छठवां और सातवें स्थान पर रहे। अभिनव के शानदार प्रदर्शन पर संत विंसेंट स्कूल के प्राचार्य रवि विक्टर, उसके दादा रामचंद्र साव एवं शिल्पांचल के विभिन्न वर्ग के लोगों ने खुशी व्यक्त करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।